टिहरी जिले में दो शिक्षक निलंबित

टिहरी जिले में दो शिक्षक निलंबित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता और प्रतिकूल आचरण के आरोप में जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ने दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी ने बताया कि उप शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड थौलधार की आख्यानुसार रा.प्रा.वि. छाम (कार्याेजित विद्यालय कोटी डोभालों की) के स.अ. मीना देवी प्रधानाध्यापक के आकस्मिक अवकाश की जानकारी होने पर भी छह नवम्बर 2024 को एक दिन के आकस्मिक अवकाश पर बिना अवकाश स्वीकृति के विद्यालय में अनुपस्थित रही, जिनके पास विद्यालय संचालन का प्रभार था।

रा.प्रा.वि. कोटी डोभालों की के प्रधानाध्यापक जसपाल पुरषोडा को मीना देवी के छह नवम्बर, 2024 को विद्यालय में उपस्थित न होने की सूचना के बावजूद भी उनके द्वारा प्रभारी समन्वयक और उप शिक्षा अधिकारी थौलदार को सूचना नहीं दी गई। दोनों अध्यापकों के दिनांक छह नवम्बर 2024 को अवकाश पर जाने पर से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र के चोटिल होने की घटना सामने आयी है।

प्रधानाध्यापक जसपाल पुरषोडा एवं रा.प्रा.वि. छाम (कार्याेजित विद्यालय कोटी डोभालों की) के स.अ. मीना देवी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता तथा छात्रहित के प्रतिकूल आचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए दोनों अध्यापकों को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थौलधार में सम्बद्ध किया गया है।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *