स्कूल परिसर में मिला शिक्षक का शव

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। राजकीय इंटर कॉलेज, कुनीगाड़ में तैनात शिक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल परिसर में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गैरसैंण थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात कनक लिंगवाल का अधजला शव स्कूल परिसर में मिला। सोमवार को जब बोर्ड परीक्षा के लिए पहुंचे शिक्षक और छात्र/छात्राओं ने परिसर में शव देखा तो हड़कंप मच गया।
स्कूल के शिक्षक का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी के बीच स्कूल प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई और विभाग और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शिक्षक की मौत कैसे हुई, आग कैसे लगी तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद मटूड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक टिहरी से जीआईसी कुनीगाड़ ट्रांसफर पर आया था।