शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षकों के चेहरों पर दिखी मायूसी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की सरकारी जिदद के चलते शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षकों के चेहरों पर मायूसी दिखी। छात्र/छात्राओं के हैप्पी टीचर डे विश के बीच शिक्षकांे ने काली काली पटटी बांधकर विरोध किया।
शिक्षक दिवस के रूप में आज शिक्षकों का दिन है। इस दिन पर शिक्षकों को छात्र/छात्राएं और समाज में विश करता है। समाज इस दिन को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से खास बनता है। मगर, इस वर्ष राज्य के राजकीय शिक्षक मायूस हैं। उन्होंने काली पटटी बांधकर विरोध जताया।
दरअसल, राजकीय शिक्षक संघ प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद को प्रमोशन से भरने की मांग कर रहा है। इस मांग पर अभी तक सरकार ने कोई गौर नहीं किया।
परिणाम राज्य के राजकीय शिक्षकों ने नाराजगी है। शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर इस नाराजगी को खास अंदाज में व्यक्त किया।