राजकीय प्राशिसं नरेंद्रनगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर ब्लॉक इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अध्यक्ष श्रीमती जगदंबा कंडारी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की।
शनिवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर ब्लॉक इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने खंड शिक्षाधिकारी/ उप शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती जगदंबा कंडारी, मंत्री राकेश उनियाल आदि ने अधिकारियों के सम्मुख ब्लॉक के शिक्षा और शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुददों पर चर्चा की और निराकरण का अनुरोध किया।
बीईओ/ डिप्टी ईओ ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। इससे पूर्व शिक्षा विभाग के कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मुकुल काला आदि ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर ब्लॉक इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया।
इस मौके पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष जगदंबा कंडारी, मंत्री राकेश उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि भंडारी, कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, शंकर शर्मा, दिनेश चौहान, श्रीमती रजनी ममगाईं, कंचनबाला उनियाल, सुधीर बिजल्वाण, मनीष बिजल्वाण, राजेंद्र असवाल, शशिभूषण भटट, सरोजनी रावत, पंकज कोठियाल आदि मौजूद रहे।