जूहा. शिक्षक संघ बीरोंखाल के थपलियाल अध्यक्ष और सोनी मंत्री बनें
तीर्थ चेतना न्यूज
बीरोंखाल। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बीरोंखाल ब्लॉक इकाई का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इसमें कैलाश चंद्र थपलियाल अध्यक्ष और दिनेश कुमार सोनी मंत्री चुने गए।
गुरूवार को ब्लॉक सभागार में बीरोंखाल ब्लॉक की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का बीडीओ जेएस पयाल और शिक्ष संघ के पदाधिकारियो ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी पयाल ने कहा कि समाज का शिक्षकों पर बड़ा भरोसा होता है।
बदलते परिवेश के साथ शिक्षण कार्य की चुनौतियों भी बढ़ गई हैं। शिक्षक इन चुनौतियों के हिसाब से स्वयं को तैयार कर चुके हैं। इसका लाभ समाज को विभिन्न तरह से मिल रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी, जिला मंत्री मुकेश काला ,वरिष्ठ सयुँ ० मंत्री विपिन रांगण, दिनेश सोनी , सुदर्शन सिंह बिष्ट, कैलाश चन्द्र थपलियाल, आशाराम राठौर, पर्यवेक्षक श्रमहेन्द्र पाल के एस ०राणा आदि मौजूद रहे।
’प्रथम सत्र शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के मुख्य बिन्दुओं में घटती हुई छात्र संख्या छात्रों के सर्वागीण विकास पर चर्चा शिक्षण एवं पठन पाठन मे नवाचारी शिक्षा, आई सी टी तथा शिक्षा के विकास हेतु छात्र शिक्षक और अभिभावक समन्वय एवं विभागीय, डायटऔर एस सी ई आर टी कार्यक्रमों की सफलता एवं उसमें समन्वय स्थापित करना आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।
’ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा इन्सपायर अवार्ड एवं मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया’ । पुष्पा नेगी ,खेल समन्वयक अनूप काला व विशिष्ट शिक्षक सम्मान से मुकेश डबराल को भी सम्मानित किया गया।
द्वितीय सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी थलीसैण का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। इसमें कैलाश चंद्र थपलियाल को अध्यक्ष, पुष्पा नेगी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार सोनी को मंत्री, जगदम्बा ढौंडियाल को कोषाध्यक्ष, अनूप काला को वरिष्ठ संयुक्त मंत्री चुना गया।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।