शिक्षक बोले हम 12 घंटे में वापस ले लेंगे कोर्ट केस
नियम विरूद्ध दी गई बैक डेट सीनियरिटी को वापस ले विभाग
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। सरकार के इस ऐलान कि शिक्षक कोर्ट केस वापस ले लें 24 घंटे में प्रमोशन कर दिए जाएंगे। इस पर शिक्षकों ने भी स्पष्ट किया कि नियम विपरीत दी गई बैक डेट सीनियरिटी को सही कर दे विभाग 12 घंटे में कोर्ट केस वापस ले लेंगे।
प्रवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्ध दी गई सीनियरिटी के मामले को सही कर दिया जाए तो 12 घंटे के भीतर कोर्ट केस वापस ले लेंगे।
उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा 2003 की विज्ञप्ति के सापेक्ष 2005-06 में चयनित प्रवक्ता बैक डेट सीनियरिटी के मामले में कोर्ट गए हैं।
आयोग से चुने गए प्रवक्ताओं का कहना है कि 06-08-2010 को मौलिक रूप से पदोन्नत किए गये प्रवक्ताओं को, संयुक्त प्रवक्ता वरिष्ठता सूची में पहले से ही कार्यरत आयोग प्रवक्ताओं (वर्ष 2005-06) से ऊपर की वरिष्ठता निर्धारित कर दी गयी।
बहुुगुणा ने कहा कि बैक डेट वरिष्ठता देते समय कोई विशेष दिनांक का उल्लेख न करते हुए सीधे वर्ष का निर्धारण कर दिया गया, आज तक किसी भी नियमावली में पिछला वर्ष वरिष्ठता निर्धारण करने का कहीं उल्लेख नहीं है।
’आयोग चयनित प्रवक्ताओं का कहना है कि वो अपने लिए विभागीय नियमों के विपरीत कोई भी मांग नहीं कर रहा है। वह केवल शासन की नियमावली के विपरीत जो कार्य हुए हैं उसे सही करने की मांग विभाग व शासन से कर रहा है।’
’यदि विभाग शासन व संगठन नियमावली के तहत बैक डेट सीनियरिटी (प्रवक्ता संयुक्त वरिष्ठता सूची) को सही करते हैं तो समस्त याचिकाकर्ता 12 घंटे के अंदर अपनी याचिका वापस लेने हेतु तैयार हैं।’