मुख्य शिक्षा अधिकारी ने की अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयासों की सराहना

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ बोर्ड के छात्र/छात्राओं के लिए किए गए खास प्रयासों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने 10/12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शंका समाधान समूह का गठन किया है। इसके तहत विषय विशेषज्ञ छात्र/छात्राओं की विषय से संबंधित शंकाओं को दूर करने के लिए प्रति दिन शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगे।
व्हटसएप पर भी शिक्षक उपलब्ध रहेंगे। ग्रुप ने गुरूवार से काम करना भी शुरू कर दिया है। शिक्षकों की इस पहल की मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने सराहना की है। साथ ही जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों को इस संबंध में जानकारी देते हुए इस पहल का लाभ छात्र/छात्राओं तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया है।