गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज टनकपुर को आयुष एवं वेलनेस में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता एवं सम्मान

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, टनकपुर को आयुष एवं वेलनेस में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता के साथ ही सम्मानित किया गया।
दून विश्वविद्यालय, देहरादून में ईडीआईआई, अहमदाबाद के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट के दौरान राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर, चंपावत को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आयुष एंड वेलनेस के रूप में मान्यता एवं सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार कटियार और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी ने कहा कि इस मान्यता के साथ संस्थान नवाचार, अनुसंधान एवं उद्यमिता विकास का केंद्र बनेगा। यह संस्थान उत्तराखंड में उद्यमशीलता की प्रतिभाओं को निखारने, उद्योग और शिक्षाविदों के बीच समन्वय स्थापित करने एवं नवाचार-आधारित आर्थिक विकास को गति देने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस पुरस्कार समारोह के दौरान उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, मुख्यमंत्री के सचिव सुधांशु रंजन, सचिव शैलेश बगौली, उच्च शिक्षा उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, ईडीआईआई अहमदाबाद के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी. एस. रावत, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल, संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद सिंह उनियाल, डीयूवाई के निदेशक डॉ. अमित कुमार द्विवेदी एवं आईआईएम काशीपुर के डॉ. राम कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
यह उपलब्धि राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे उत्तराखंड में आयुष एवं वेलनेस क्षेत्र में अनुसंधान एवं नवाचार को नया आयाम मिलेगा।