सुशील कुमार नौटियाल को डॉक्टरेट की उपाधि
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। दर्शन महाविद्यालय में व्याकरणाचार्य के पद पर तैनात सुशील कुमार नौटियाल को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है।
टिहरी जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र के ग्राम सभा मुखेम निवासी सुशील कुमार नौटियाल ने उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय से आज साक्षात्कार के बाद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने डा. राकेश कुमार के निर्देशन में शिवपुराणान्तर्गतरुद्रसंहितायां कृत्प्रत्ययानां समीक्षात्मकमध्ययनम् विषय किया।
उन्होंने शोध निर्देशक डॉ राकेश कुमार सिंह जी सहायक शोध निर्देशक डॉ अरुण कुमार मिश्र जी डॉ शैलेश तिवारी जी डॉ दामोदर परगांई जी आदि सभी गुरुजनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है जिनके मार्गदर्शन में यह शोध कार्य पूर्ण हुआ है।