छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा निदेशक का जवाब तलब
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग छात्र संघ चुनाव को लेकर न जाने किसके आदेश का इंतजार करते रहे और समय निकल गया। अब शासन ने विश्वविद्यालय के कुलसचिवों और उच्च शिक्षा के निदेशक का जवाब तलब किया है।
विश्वविद्यालय और गवर्नमंेट डिग्री/पीजी कॉलेजों के लिए जारी किए गए शैक्षिक कलेंडर के मुताबिक छात्र संघ चुनाव 30 सितंबर तक हो जाने चाहिए थे। मगर, आज दिन भी राज्य शासन के अधीन आने वाले विश्वविद्यालयों और गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने तो छात्र संघ चुनाव जल्द होने के नाम पर छात्र संघ समारोह भी नहीं होने दिए। मगर, चुनाव भी नहीं कराए। अब राज्य भर के छात्र इसको लेकर शासन तक शिकायत कर रहे हैं। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही है। बहरहाल, शासन ने विश्वविद्यालय के कुलसचिवों और उच्च शिक्षा के निदेशक से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।
विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सब कुछ एक जैसा करने की रटट के बीच छात्र संघ चुनाव क्यों एक ही दिन तो दूर अभी तक हुए ही नहीं। आखिर चुनाव न कराने वाले किसके आदेश का इंतजार करन रहे थे। इसको लेकर कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं।