HNBGU छात्र संघ चुनाव: एसआरटी परिसर बादशाही थौल में अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो-दो नामांकन
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमतवी नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाही थौल स्थित एसआरटी परिसर में छात्र संघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 10 ने नामांकन किया। इसमंे अध्यक्ष पद पर दो-नामांकन हुए।
हेमतवी नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाही थौल स्थित एसआरटी परिसर में छात्र संघ चुनाव हेतु मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डीके शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर आदित्य रतूड़ी और मोहित ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
उपाध्यक्ष पद पर एक विपिन सिंह नेगी, सचिव पद पर अमन सजवान ,कोषाध्यक्ष पद धीरज चंद्रपाल पर मृदुल मखलोगा कार्यकारिणी छात्रा आरक्षित, स्नेहा पुंडीर कार्यकारिणी सदस्य, ललित प्रताप सिंह एलएलबी तृतीय सेमेस्टर शाहिद कल 10 पदों पर नामांकन हुए हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर के सी पेटवाल, डॉ. रविंद्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे बजे से और 12.30 तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो बजे से शाम को चार बजे तक नाम वापसी और 4.30 विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
पर्यवेक्षक के तौर पर राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र ढोंडियाल ,परिसर के पूर्व निदेशक प्रोफेसर डी एस कैंतुरा, प्रो. आरसी रमोला ,सहित सभी शिक्षक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।