एचएनबीजीयू के टिहरी परिसर में छात्र संघ निर्विरोध निर्वाचित

एचएनबीजीयू के टिहरी परिसर में छात्र संघ निर्विरोध निर्वाचित
Spread the love

एक अक्तूबर को होगा ऐलान और शपथ

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। गढ़वाल विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार पूरा छात्र संघ निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। निर्वाचन का ऐलान एक अक्तूबर को होगा।

हेमवतनी नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाही थौल स्थित एसआरटी परिसर में छात्र संघ का निर्वाचन निर्विरोध होना तय हो गया है। निर्वाचन की घोषणा चुनाव शिडयूल के मुताबिक एक अक्तूबर को की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर डीके शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि छात्र संघ निर्वाचन में केवल अध्यक्ष पद पर दो प्रसाद प्रत्याशियों का नामांकन हुआ था बुधवार को मोहित नामांकन पत्र निरस्त किया गया। शेष पदों पर केवल एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। ऐसी स्थिति में वर्तमान छात्र संघ कार्यकारिणी लगभग पूर्ण रूप से निर्विरोध निर्वाचित हुई है।

इस तरह से अध्यक्ष पद आदित्य रतूड़ी, उपाध्यक्ष विपिन सिंह नेगी ,सचिव अमन सजवान, ससचिव धीरजपाल, कोषाध्यक्ष मृदुल मखलोगा, कार्यकारिणी छात्र आरक्षित ,स्नेहा पुंडीर ,कार्यकारिणी सदस्य सलिल प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उज्जवल उनियाल, जिस कारण से संपूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई है ।

परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई द्वारा अवगत कराया गया अवगत कराया गया किस 1973 से और आज वर्तमान तक जब से विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है तब से आज तक कभी भी छात्र संघ के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित नहीं हुए थे और यह प्रथम बार है की संपूर्ण कार्यकारिणी विरोध निर्वाचित हुई है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर के सी पेटवाल डॉक्टर रविंद्र सिंह , छात्र कल्याण प्रोफेसर मनमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद रहेै।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *