बेसिक की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मार्च पास्ट के साथ शुभारंभ
600 मीटर दौड़ में टिहरी जिले के हिम्मत रावत प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
हल्द्वानी। राज्य के बेसिक/जूनियर स्कूलों की राज्य स्तरीय क्रीड़ा/ सांस्कृतिक प्रतियोगिता हल्द्वानी में मार्च पास्ट के साथ शुरू हो गई। मार्च पास्ट में नैनीताल ने प्रथम, टिहरी ने द्वितीय और रूद्रप्रयाग जनपद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर की दौड़ में टिहरी जिले के हिम्मत रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को हल्द्वानी में बेसिक/जूनियर की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। क्षेत्रीय सांसद अजय भटट ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने टीमों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली।इस मौके पर उन्होंने राज्य के 13 जिलों से पहुंचे छात्र/छात्रा प्रतिभागियों का स्वागत के साथ ही हौसलाफजाई की।
इस मौके पर विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, निदेशक लीलाधर व्यास, रघुनाथ लान आर्य आदि मौजूद रहे।
मार्च पास्ट में नैनीताल जनपद ने प्रथम, टिहरी ने द्वितीय और रूद्रप्रयाग जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर की दौड़ में टिहरी जिले के हिम्मत रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कियां।
प्रतियोगिता में टिहरी जिले से 178 खिलाड़ियों का दल इस प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रतिभाग कर रहा है। टिहरी के जिला खेल समन्वयक प्रमोद समेवाल के नेतृत्व में गई टीम में प्रकाश डयूडी, विशम्बरी भटट, शशि भटट, इंद्रा नेगी, हरीश शाह, सचेंद्र चौहान, राजेश डोगरा, यशपाल सिह जेठूड़ी, श्रीमती सूरजबाला श्रीयाल, संदीप चौहान, मनोज खड़वाल, सच्चिदानंद रतूड़ी, कपिल, लाखीराम चौहान, सुरेंद्र पंवार, दिनेश कैंतुरा आदि मौजूद रहे।