समग्र शिक्षा अभियानः डोईवाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण

तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्पोर्ट टू प्री प्राईमरी (बालवाटिका) कक्षा के संदर्भ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण जारी है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून के बैनर तले विकासखंड संसाधन केंद्र डोईवाला में चले रहे इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से बालवाटिका कक्षा के बच्चों में स्वस्थ प्रवृत्ति, अच्छी आदतों का विकास, जीवन कौशल और जीवन मूल्यों का समावेशन कर उनकी मूल प्रवृत्तियों द्वारा सर्वांगीण विकास करना तथा खेल-कूद एवं विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा सामाजिक दृष्टिकोण का विकास करने के साथ बच्चों को औपचारिक शिक्षा हेतु तैयार करना है।
कार्यक्रम समन्वयक डां. विजय सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष जनपद देहरादून के विकासखंड डोईवाला की 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को समग्र शिक्षा के तहत 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बी.आर.सी. समन्वयक श्री राजेश डोभाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर आंगनबाडी कार्यकत्रियो की क्षमता संवर्धन हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
बच्चों में सीखने के नींव पर आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य किए जाने हेतु यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः गतिविधि आधारित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डां. विजय सिंह रावत, सुमित्रा पाठक, अनिता पटवाल, अफसाना एवं सरिता पंवार मुख्य संदर्भदाता के रुप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः गतिविधि आधारित संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में खेल-खेल में सीखने सिखाने की प्रकिया आगे बढाई जा रही है।