स्वामी रामतीर्थ जीवन से प्रेरणा लें युवाःहरिवंश नारायण सिंह
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। परमहंस स्वामी रामतीर्थ के जीवन प्रेरणादायक है। युवा इससे प्रेरणा लें और राष्ट्र और समाज की बेहतरी के लिए आगे आएं।
ये कहना राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का। उपसभापति सिंह मंगलवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, बादशाही थौल टिहरी में स्वामी रामतीर्थ स्मारक मंच टिहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि हुए परमहंस स्वामी रामतीर्थ के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सदैव आगे रहे और यह सोचे कि राष्ट्र के लिए हम क्या दे सकते हैं, क्या कर सकते हैं। सदैव सीखने अध्ययन करने और उसको अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें।
कहा कि युवा जहां देश दुनिया का गौरव होता है, वहीं किसी राष्ट्र की समृद्धि भी युवाओं के उत्थान और विकास पर निर्भर करता है इसलिए देश के प्रत्येक नौजवान का कर्तव्य है क्यों राष्ट्र के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें और स्वामी रामतीर्थ के जीवन से प्रेरणा लेकर त्याग तपस्या और कठिन मार्गों पर चलकर अपना जीवन सार्थक करें।
विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा छात्र-छात्राओं से इस परिसर को उत्कृष्ट प्रसार बनाने हेतु अपना योगदान देने और परिसर की शिक्षकों से आवाहन क्या है कि छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करें और स्त्री नगरी को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करें।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस कमलानंद एवं सुश्री एमल मारला ने अपने संबोधन में स्वामी रामतीर्थ के जीवन पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया अति विशेष स्थिति ताराचंद जी श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी ,तथा राजेश्वर पटोली ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।
परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रो. ए ए बौडाई द्वारा इस कार्यक्रम को परिसर में आयोजन करने के लिए इसके अध्यक्ष विनोद चमोली तथा उनके स्वामी रामतीर्थ स्मारक मंच टिहरी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उपसभापति राज्यसभा को परिसर की विस्तृत जानकारी दी और अवगत कराया कि इस परिसर में भारतवर्ष के 20 राज्यों के छात्र-छात्र हैं यहां पर पढ़ते हैं।
इस अवसर पर स्वामी रामतीर्थ स्मारक मंच टीवी के अध्यक्ष विनोद चमोली द्वारा रचित पुस्तक प्रकाश पुंज स्वामी रामतीर्थ परिसर की वार्षिक पत्रिका हिमालोक का शिक्षा संकाय के छात्र छात्रों द्वारा निकाली जाने वाली पत्रिका जोश का विमोचन मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा जगत के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान प्रदान करने के लिए शिक्षा संकाय कीअध्यक्षा प्रोफेसर सुनीता गोदियाल, भौतिक विज्ञान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आरसी रमोला ,अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डी एस कैनतुरा,जंतुविज्ञान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एन के अग्रवाल ,वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ एल आर डंगवाल ,परिसर पुस्तकालय अध्यक्ष हंसराज बिष्ट ,इतिहास विभाग के डॉक्टर प्रेम बहादुर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर एमएस नेगी, प्रोफेसर डीके शर्मा ,प्रोफेसर केएस रावत ,प्रोफेसर गीताली पडियार ,प्रोफेसर पीडी सेमल्टी ,प्रोफेसर डीके पांडे ,डॉ शंकर लाल ,डॉ दिनेश सिंह नेगीदो अर्पणा सिंह, डॉक्टर आराधना बदानी, छात्र संघ के सभी पदाधिकारी वर्तमान पूर्व पदाधिकारी शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।