श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में वरिष्ठता का मामला गरमाना तय
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों की वरिष्ठता का मामला गरमाना तय हो गया है। वरिष्ठता के मुददे पर विश्वविद्यालय और राजभवन में सुनवाई न होने के बाद कुछ प्राध्यापक कोर्ट पहुंच गए हैं।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के एक मात्र परिसर की शुरूआज राज्य के गवर्नमेंट कॉलेजों के प्राध्यापकों के आमेलन से हुई। गवर्नमेंट कॉलेज से यूनिवर्सिटी ज्वाइन करने वाले प्राध्यापकों को उच्च शिक्षा विभाग ने भरोसा दिया था कि उनकी वरिष्ठता विश्वविद्यालय में भी बनीं रहेगी। मगर, ऐसा नहीं हुआ।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में प्रिंसिपल पद से विश्वविद्यालय में आए कुछ प्राध्यापकों को तो विभागाध्यक्ष का पद भी नहीं मिला। तब तर्क दिया गया कि विश्वविद्यालय के एक्ट में निहीत व्यवस्था से वरिष्ठता तय होगी। विश्वविद्यालय के इस तर्क पर तब खासे सवाल उठे थे।
प्रभावित प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय से गुहार लगाई। कुछ ने राजभवन तक भी बात पहुंचाई। मगर, कुछ नहीं हुआ। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी होती रही। बहरहाल, थक हारकर वरिष्ठता के मामले को लेकर अब कुछ प्राध्यापक कोर्ट पहुंच गए हैं।
इस तरह से विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों की वरिष्ठता के मामले का गरमाना तय हो गया है। इस मामले मंे उच्च शिक्षा विभाग की भूमिका अहम रहने वाली है। कई अन्य राज्यों में भी पूर्व में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इस बारे में कोर्ट के स्पष्ट निर्णय भी हैं।