श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में नए सिरे से तय होगी प्राध्यापकों की वरिष्ठता
कोर्ट के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बनाई कमेटी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों की वरिष्ठता नए सिरे से तय होगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एक मात्र क्रियाशील परिसर ऋषिकेश में शत प्रतिशत प्राध्यापक का आमेलन गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेज से किया गया है। आमेलित प्राध्यापकों को शासन ने स्पष्ट किया था कि उनकी वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी। मगर, ज्वाइन करते ही कुछ प्राध्यापकों का वरिष्ठता झटका लग गया।
गवर्नमेंट कॉलेज में वरिष्ठ रहे कुछ प्राध्यापक विश्वविद्यालय में जूनियर हो गए। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के एक्ट के प्रावधानों के चलते ऐसा हुआ। बहरहाल, प्रभावित प्राध्यापकों ने पहले विश्वविद्यालय के सामने अपना पक्ष रखा। सुनवाई नहीं हुई तो प्राध्यापक कोर्ट पहुंच गए।
हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को वरिष्ठता निर्धारित कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमेटी का गठन कर दिया है। अब प्राध्यापकों की वरिष्ठता नए सिरे से तय होगी। देखने वाली बात होगी कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद वरिष्ठता ज्यों की त्यों रहती है या इसमें बदलाव होता है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने माना कि वरिष्ठता को लेकर कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने पर उसके मुताबिक वरिष्ठता तय की जाएगी और कोर्ट को अवगत कराया जाएगा।