गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर के वार्षिका क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर के वार्षिका क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के प्रथम वार्षिक क्रीड़ा समारोह का ओलंपियन मनीष सिंह रावत ने किया। पहले दिन बालिका वर्ग की रिले दौड़ में कला और बालक वर्ग की रिले दौड़ में विज्ञान संकाय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शनिवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीएन तिवारी, मुख्य अतिथि मनीष सिंह रावत ओलंपिक खेल ब्राजील रिपो 2016 के ओलंपिक खिलाड़ी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महाविद्यालय की प्रथम वार्षिक कीड़ा समारोह का शुभांरभ किया गया।

मनीष सिंह रावत जिला चमोली के सगर गांव में जन्मे प्रतिभाशाली अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं इन्होंने कॉमनवेल्थ गेम 2018 में भारत का नेतृत्व किया। कई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड पुलिस विभाग का नेतृत्व आपके द्वारा किया जाता रहा है। महाविद्यालय के प्रथम वार्षिक खेल उत्सव में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। अन्य सम्मानित अतिथियों में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य अनामिका ग्रोवर, डॉल्फिन से डॉक्टर आशीष रतूड़ी, राजकीय महाविद्यालय डोईवाला से प्रोफेसर पूनम रावत समारोह में उपस्थित रहे।

राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के क्रीड़ा सचिव डॉ मनोज बिष्ट ने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा का वाचन किया। उन्होंने बताया की महाविद्यालय में रिले रेस, 100 मीटर की दौड,1500 मी की दौड़, गोला फेक, चक फ़ेंक,भाला फेंक, बैडमिंटन एकल डबल मैन -वुमन, शतरंज मैन वुमन ,कैरम आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डीएस मेहरा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर कुलदीप सिंह,प्रोफेसर आ0एम0 पटेल, प्रोफेसर गिरीश शेट्टी, डॉक्टर डीपी पांडे, डॉक्टर मुक्त डंगवाल, डॉक्टर उषा रानी नेगी , डॉक्टर रेनू गौतम,डॉ पंकज बहुगुणा , डॉक्टर हेमलता खाती, डॉक्टर प्रतिभा बलूनी, डॉक्टर माधुरी कोहली तथा डॉक्टर राकेश नौटियाल आदि अन्य प्राध्यापक सहित सभी शिक्षणोत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजकीय महाविद्यालय देहरादून में प्रथम दिवस क्रीडा प्रतियोगिता में रिले रेस में बालिका वर्ग में कला संकाय प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर विज्ञान संकाय और तृतीय स्थान पर वाणिज्य संकाय ने प्राप्त किया है। बालक वर्ग में विज्ञान संकाय प्रथम स्थान पर, वाणिज्य संख्याएं द्वितीय स्थान पर और तृतीय स्थान पर कला संकाय रही है। भाला फेक में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ईशा, द्वितीय स्थान पर प्रदीप तोमर बीकॉम सेकंड सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर निहारिका रावत बीकॉम में स्थान प्राप्त किया है।

बालक वर्ग में भाला फेक में सत्येंद्र सिंह ने प्रथम स्थान, बीएससी द्वितीय स्थान पर पुरुषोत्तम बीएससी और तृतीय स्थान शिवांश ने प्राप्त किया। गोला फेक में बालिका वर्ग में सलोनी, द्वितीय स्थान पर आरती सेकंड सेमेस्टर की और तृतीय स्थान पर इशा बीएससी 4जी से रही।

बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पुरुषोत्तम माइल, द्वितीय स्थान पर परविंदर बीएससी और तृतीय स्थान पर प्रकाश बा सिक्स सेमेस्टर ने प्राप्त किया है।

चक्का फेंक में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सलोनी कलवार कला संकाय और द्वितीय स्थान पर आरती कल शंकर सेकंड सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर मानसी बीकॉम न प्राप्त किया । वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राजेंद्र सिंह तोमर विज्ञान संकाय से, द्वितीय स्थान पर पियूष विज्ञान संकाय से और तृतीय स्थान पर मोहन सिंह कला संकाय के छात्र ने विजय दर्ज की है। लंबी कूद में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सरिता बीएससी सेकंड सेमेस्टर और द्वितीय स्थान पर स्वामी बीकॉम 4जी सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर नीलम बीएससी 4जी सेमेस्टर की छात्रा प्राप्त किया।

वहीं बालक वर्ग में अर्पित भट्ट प्रथम स्थान पर रहे और द्वितीय स्थान पर पीयूष और तृतीय स्थान पर साहिल कुमार बीएससी सिक्स सेम के बच्चे ने जीत दर्ज किया। ऊंची कूद में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सलोनी बा सेकंड सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर नीलम बीएससी 4जी सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर सरिता बीएससी सेकंड सेमेस्टर की छात्रा को विजय हुई।

बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अर्पित भट्ट बीकॉम सेकंड सेमेस्टर,द्वितीय स्थान पर केशव बा सेकंड सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर शिवांश बा सेकंड सेमेस्टर की छात्रा को स्थान प्राप्त हुआ। टेबल टेनिस में प्रथम स्थान पर यशिका बीएससी 4जी से,द्वितीय स्थान पर अंशिका बीएससी 4जी से और तृतीय स्थान पर कंचन श्रीवास्तव बीएससी 4जी सेमेस्टर विजय हुए वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राज भंडारी बीएससी सेकंड सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर रजत तृतीय स्थान पर हिमांशु बीएससी के छात्र को विजय प्राप्त हुई है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *