क्लास में छात्र/छात्राओं को फोकस कर सेल्फी अव्यवहारिकः सूटा

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश।श्री देव सुमन विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सूटा) ने क्लास में छात्र/छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति के आलोक में छात्र/छाचाओं को फोकस कर सेल्फी लेने का निर्णय अव्यवहारिक है। इसे वापस लिया जाना चाहिए।
सोमवार को इस संबंध में सूटा की आम सभा का आयोजन किया गया ।इसमें शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें शासन द्वारा विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में छात्रों/ छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिओ टेक सेल्फी का खींच जाना और उसे अपलोड करने जैसे अव्यावहारिक कदम की शिक्षक संघ की आम सभा ने एक स्वर में विरोध किया ।
इसको अव्यवहारिक और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संस्थागत विकास योजना (आईडीपी)के मानकों के पूरा न होने तक इसे लागू ना करने की मांग की। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने शासन से इसके लिए अन्य व्यावहारिक विकल्पों पर विचार करने का अनुरोध किया है ।जिससे छात्रों की उपस्थिति के साथ शिक्षण का कार्य भी सुचारू रूप से संचालित हो सके।
इसके साथ शिक्षक संघ ने निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में पद अनुरूप दायित्व दिए जाने की मांग जिला निर्वाचन कार्यालय से की हैं। शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राध्यापकों के वेतन और विभिन्न देयकों के समय से भुगतान न होने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है ।
पुरानी पेंशन स्कीम से आच्छादित होने वाले शिक्षकों के संबंध में अभी तक ठोस कार्यवाही न करने पर संघ द्वारा चिंता व्यक्त की गई है। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए सर्वसम्मत से डीएसडब्ल्यू प्रो. प्रशांत कुमार सिंह को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने पर आमसभा ने सहमति जताई है।
सभा में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार शर्मा ,सचिव प्रो. अंजनी प्रसाद दुबे ,उपाध्यक्ष प्रो. कल्पना पन्त, प्रो. हेमंत कुमार ,कोषाध्यक्ष प्रो. बीएन गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य प्रो. दीपा शर्मा सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।