भारत स्काउट एंड गाइड का तृतीय सौपान शिविर का शुभारंभ

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। भारत स्काउट एंड गाइड का तीन दिवसीय तृतीय सौपान शिविर का शुभारंभ हो गया। इसमें नरेंद्रनगर ब्लॉक के 30 स्कूलों के 115 स्काउट एंड गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं।
शुक्रवार को ढालवाला स्थित लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल में भारत स्काउट एंड गाइड का तृतीय सौपान शिविर का ब्लॉक मुख्यायुक्त वीपी सिंह, जिला सचिव ब्रहम प्रकाश सिंह और ब्लॉक सचिव जय राम कुशवाह ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
शिविर में नरेंद्रनगर ब्लॉक के 30 स्कूलों के 115 स्काउट एंड गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। तीन दिन के शिविर में प्रतिभागीयों स्काउट गाइड से संबंधित तमाम जानकारियां दी जाएंगी और दायित्वों का बोध कराया जाएगा।
शिविर के पहले दिन चौकी प्रभारी आशीष वर्मा ने स्काउटस एंड गाइडस को अपराध और इस पर अंकुश लगाने में आम जन की भूमिका पर जानकारी दी।
शिविर व्यवस्था में आदित्य नारायण सिंह, अखिलेश जोशी, शिशु पाल, डा. संध्या पंवार, अनुराखी, रीना कौशिक, पूजा नौटियाल, रामकृष्ण पोखरियाल, वीरेंद्र दत्त कुड़ियाल, दिनेश सिंह, यशपाल सिंह गुसाईं, हरंेद्र नाथ यादव, पुनीता झल्डियाल आदि शामिल रहे।