राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नई टिहरी में साइंस मेला

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नई टिहरी में साइंस मेला
Spread the love

स्कूली बच्चों ने थीम पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साइंस मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने निर्धारित थी पर मॉडल प्रस्तुत किए।

बुधवार को आईटीआई परिसर में नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय साइंस मेला 2024-25 का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुभारंभ किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंे नवाचार‘‘ थीम पर विभिन्न स्कूली बच्चों एवं आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा मॉडल तैयार किए।

जिलाधिकारी ने मॉडलों का निरीक्षण कर बच्चों से मॉडल के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट्स को कार्यान्वित और रिपोर्टिंग करने को कहा। उन्होंने प्रोजेक्टों की सराहना एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे प्रोजेक्ट बनाने को कहा गया, जो वास्तविक जीवन में उपयोग में लाये जा सकें और जो लम्बे समय तक टिकाऊ हो।

उन्होंने कहा कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।उन्होंने छात्र/छात्राओं को अपने प्रयासों को अगले स्तर तक ले जाने को कहा। बच्चों को जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रोजेक्टों का विजिट करवाने तथा बच्चों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट्स के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने को कहा गया, ताकि बच्चों की जिज्ञासा बढ़े और वे और अच्छा कर सकें तथा अन्य बच्चे भी उनसे प्रेरित हो सकें।

कहा कि विज्ञान एक प्रयोग है और बच्चों द्वारा विज्ञान और प्रोद्योगिकी में रूचि लेकर मॉडल तैयार किये गये। जरूरत है तो बच्चों की प्रतिभा को निखारने की, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में कुशल बन सके और स्वरोजगार को बढ़ावा मिले। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

जनपद स्तरीय साइंस मेले में बच्चों द्वारा पार्किंग सिस्टम, स्टैर केस इलेक्ट्रिक सर्किट, संसाधन प्रबन्धन ऊर्जा, पवन ऊर्जा, प्राकृतिक खेती, सौर ऊर्जा का उपयोग, सन्तुलित आहार, ओखली भूसल आदि से संबंधित मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। ग्रुप प्रतियोगिता में प्रथम एवं तृतीय स्थान सेंट एंथोनी न्यू टिहरी द्वारा द्वितीय स्थान रा.इ.कॉ. बड़कोट द्वारा प्राप्त किया गया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान विकास गुसाईं पौड़ीखाल, द्वितीय अंशुल रावत एनटीआईएस नई टिहरी रहे तथा तृतीय स्थान पर आदर्श डबराल डीकेजीपी नई टिहरी रहे। संत्वना पुरुस्कार दिवांशु पौड़ी खाल, आनुष पुंडीर घोनाबागी, अंशु विश्वक्रम रा.इ.कॉ. मोलधार को दिया गया।

इस मौके पर निर्णायक की भूमिका मंे डा. दयाधर दीक्षित,रामाश्रय सिंह, जिला विज्ञान समन्वयक टिहरी ए.एन. दूबे सहित युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी अभिषेक, वरिष्ठ कार्यादेशक आईटीआई, अमर सिंह रावत, कार्यादेशक मेजर सिंह पुण्डीर एवं विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *