टच योर सोल संस्था ने स्कूली छात्रों को बांटे बैग और पानी की बोतल
तीर्थ चेतना न्यूज
खोलाचौंरी। टच योर सोल संस्था ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल सल्डा आदि स्कूलों में छात्र/छात्राओं को स्कूल बैग और पानी की बोतलें बांटी।
शिक्षा की बेहतरी और छात्र/छात्राओं की मदद के लिए एक बार फिर टच योर सोल संस्था आगे आई है। संस्था ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सल्डा के छात्र/छात्राओं को स्कूल बैग और पानी की बोतलें वितरित की।
संस्था के एरिया कोर्डिनेटर भानु प्रकाश बमराडा ने उक्त स्कूलों के छात्र/छात्राओं को बैग और बोतलें वितरित की। संस्था द्वारा समय-समय पर स्कूल को दिए जा रहे सहयोग के लिए विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षकों ने संस्था का आभार प्रकट किया।
इसके अलावा संस्था ने जीआईसी, कमलपुर, रा प्रा वि खोलाचौंरी, रा इ का खोलाचौंरी में भी स्कूल बैग और बोतलें वितरित की। इस मौके पर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रोशन डोगरा, यशवंती राणा, अंजना कोठियाल व सुषमा रावत और विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रिंकी देवी मौजूद थे।