गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी नैखरी के 15 छात्र/छात्राओं को सीएम उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी नैखरी के 15 मेधावी छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है।
योजना के अंतर्गत कला एवं विज्ञान संकाय के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
स्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को क्रमश 18 हज़ार,12 हजार एवं 9 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई।
जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को क्रमशः 30 हजार,18 हजार एवं 12हजार रुपए की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी गई।
डी०बी०टी०के माध्यम से महाविद्यालय के 15 छात्र छात्राओं को 6माह के लिए 2लाख 34हजार की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई।