गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर और त्यूणी के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून/ त्यूणी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के 16 और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूणी के चार छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृति प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए चुने गए छात्र/छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की थी। इसमें गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून के 16 छात्र/छात्राएं शामिल हैं।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.एम.पी.नगवाल ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के लिए कला संकाय से कु. प्रख्याति,नेहा नेगी,और आक्सा,विज्ञान संकाय से दिव्या रावत,हिमांशु भंडारी,आकांशा वर्मा,वाणिज्य संकाय से सागर नेगी को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हुए है,इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बीए द्वितीय सेमेस्टर के प्रीति,कीर्ति,और दिव्या बीएससी द्वितीय सेमेस्टर से आँचल डबराल, अंशिका, अजीत,बी कॉम द्वितीय सेमेस्टर के साक्षी, और बीएससी तृतीय की े साधना और तन्मय सहित कुल नौ छात्र,छात्रों को 1,26000 की धनराशि क्ठज् के माध्यम से छात्रों की एकाउंट में डाले गए है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्राध्यापक एवं छात्रवृत्ति संजोजक उषारानी नेगी एवम छात्रवृत्ति नोडल डॉ रेनू गौतम उपस्थित रहे।,इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को बधाई दी।
त्यूणी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूनी देहरादून स्नातक के चार छात्र – छात्राओं को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्रदान की गई । छात्रवृत्ति समिति के संयोजक प्रो .भरत सिंह ने बताया कि स्नातक के चार छात्रों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी माध्यम से 72000 की धनराशि उनके खातों में स्थानांतरित की गई,जिन चार छात्रों का चयन उनकी पूर्व कक्षा के अंकों के आधार पर किया गया है जिसमें बी.ए. प्रथम की छात्रा नितेशा, बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कनिका, बीएससी चतुर्थ सेमेस्टरकी छात्रा शीतल घर्ती और बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा शीतलनाथ का चयन हुआ हैं।
इस कार्य को पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूनी देहरादून की प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। समिति छात्रवृत्ति समिति के अन्य सदस्य डॉ. अजय वर्मा और डॉ. अवधेश कुमार ने सहयोग दिया । छात्रवृत्ति की प्रथम किश्त एकाउंट में आने खुश छात्राओं ने सरकार और महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया