गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सतपुली के छात्र/छात्राओं ने ली नशे के खिलाफ शपथ
तीर्थ चेतना न्यूज
सतपुली। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, सतपुली के छात्र/छात्राओं ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।
सोमवार को कॉलेज के एंटी ड्रग सेल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रो0 संजय कुमार एवं कार्यक्रम के नोडल डॉ0 दीप्ति के दिशा निर्देशन में छात्र /छात्राओं को नशे के खिलाफ शपथ ग्रहण करायी गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. संजय ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नशा एक अभिशाप है।
नशा व्यक्त को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक पतन की ओर ले जाता है हमें स्वयं नशे से दूर रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए।
इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के सदस्य डॉ0 एच0 के0 सेमवाल महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 राकेश इस्टवाल डॉ कुमार विमल लखटकिया, डॉ हिमानी, डॉ संजीव कुमार,डॉ अवधेश उपाध्याय डॉ किशोरी लाल, डॉ अर्जुन रवि ,श्री मनवीर सिंह एवं समस्त शिक्षकणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।