गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सतपुली में मानवाधिकार दिवस पर क्विज प्रतियोगिता

तीर्थ चेतना न्यूज
सतपुली। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, सतपुली में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेेस्टर की छात्रा मिनाक्षी ने प्रथम स्थन प्राप्त किया।
बुधवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, सतपुली के राजनीति विज्ञान विभाग के बैनर तले मानवाधिकारी दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन मोड में आयोजित क्विज प्रतियोगिता को प्रभारी प्राचार्य डॉ. विमल कुमार लखटकिया ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के बारे में बताया की क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में मानव अधिकारों के प्रति समझ एवं जागरूकता पैदा करने पर बल दिया।राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया की क्विज प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान विभाग के कुल 22 विद्यार्थियों नें प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में बीए पंचम सेम की छात्रा मिनाक्षी ने प्रथम,मुस्कान ने द्वितीय और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।