मुख्य सचिव का आदेश, संस्कृत भाषा को करें प्रोत्साहित

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के सभी विभागों के प्रमुखों को संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया है। इसके तहत कार्यालयों के नाम से लेकर सूचना पटट पर संस्कृत में भी उल्लेख हो। इस काम में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार से सहयोग लिया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि देश में त्रिभाशा फार्मूला लागू है। उत्तराखंड में त्रिभाषा फार्मूला हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी से पूरा होता है। हिन्दी और अंग्रेजी तो सरकारी कार्यालयों, सार्वजिनक स्थानों, सूचना पटटों पर दिख जाती है। मगर, संस्कृत बहुत कम स्थानों पर दिखती है।
राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि संस्कृत को हर स्तर पर प्रोत्सान दिया जाए। इसके लिए सभी कार्यालयों के पटटों में संस्कृत में भी लिखा जाए। रेलवे स्टेशन, बस अडडा, हवाई अडडा आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी संस्कृत में सूचना पटट लगाए जाएं।
इस काम में विभागों को मदद का जिम्मा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार को सौंपा गया है। संस्कृत अकादमी की सचिव एसपी खाली ने बताया कि अकादमी के स्तर से इस कार्य में विभागों के सहयोग के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।