जीआईसी तपोवन में संगीत नाटक अकादमी का दो दिवसीय कला धरोहर श्रृंखला का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
तपोवन। स्वामी शिवानंद मैमोरियाल जीआईसी, तपोवन में संगीत नाटक अकादमी का कला धरोहर श्रृंखला के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया।
गुरूवार को जीआईसी तपोवन में बाल दिवस कार्यक्रम के बाद संगीत नाटक अकादमी का दो दिवसीय कार्यक्रम कला धरोहर के 58 वें संस्करण का प्रिंसिपल वीके वघेल, वाइस प्रिंसिपल प्रकाश बहुगुणा,विनोद द्विवेदी और अकादमी के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संगीत नाटक अकादमी के विकास फोंदणी ने छात्र/छात्राओं को संगीत नाटक अकादमी, उसके कार्य और कला धरोहर के बारे में आधारिक जानकारी दी। बताया कि कैसे अकादमी देश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक थातियों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए काम करती है।
बातया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के अंतर्गत ‘कला धरोहर’ श्रृंखला का शुभारंभ किया है। इसके माध्यम से छात्र/छात्राओं को देश की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया जा रहा है।
बताया कि कला धरोहर के तहत संत मीरा बाई की 525वीं जयंती पर मीरा बाई पर आधारित ‘कला धरोहर’ श्रृंखला का आयोजन किया है। इस श्रृंखला का शुभारंभ हरियाणा से किया गया है, और अब इसे पूरे देश के सरकारी विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।
प्रिंसिपल विनोद बघेल ने अकादमी की कलाकारों का स्कूल में अभिनंदन किया। बताया कि स्कूल के लिए लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय आकादमी की प्रस्तुति स्कूल में हो रही है। संचालन करते हुए विनोद द्विवेदी ने संगीत नाटक आकदमी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर अन्वेष, विशाल मिश्रा, आदित्य, संजय बलूनी, प्रकाश बहुगुणा, विनोद द्विवेदी, दिवाकर कुकरेती, अनिल बिष्ट, सतीश भटट, अरविंद सेमवाल, बचन सिंह राणा, श्रीमती आशा डोभाल, संजय चौधरी, रण्धीर सिंह, वचन सिंह, सुशीला नेगी, स्नेहलता भटट आदि मौजूद रहे।