शान्ति प्रसाद मैठाणी को डॉक्टरेट की उपाधि
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। दर्शन महाविद्यालय में व्याकरणाचार्य के पद पर तैनात शांति प्रसाद मैठाणी को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने श्रीमदभागवत महापुराण पर शोध किया।
मूल रूप से टिहरी जनपद के पट्टी बमुण्ड मैठाण गांव निवासी शांति प्रसाद मैठाणी वर्तमान में दर्शन महाविद्यालय के व्याकरणाचार्य आचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपना शोध श्रीमद्भागवतमहापुराणदशमस्कन्धे समासविवेचनम् विषय पर डॉ राकेश कुमार सिंह, डा अरुण कुमार मिश्र, डॉ शैलेश तिवारी, डॉ दामोदर परगांई के निर्देशन में पूरा किया।
शांति प्रसाद मैठाणी की इस उपलब्धि पर दर्शन महाविद्यालय के साथ-साथ संस्कृत जगत मंे उत्साह का माहौल है। मैठाणी ने शोध निर्देशक गुरूजनों के साथ ही साथ शिक्षकों और दर्शन महाविद्यालय के प्रबंधन का आभार प्रकट किया।