जूहा. स्कूल बिजनी बड़ी और जीपीएस बांसकाटल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर/ नरेंद्रनगर। गवर्नमेेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसकाटल में गणतंत्र दिवस की धूम रही। प्रभात फेरी के साथ ही छात्र/छात्राओं ने देश भक्ति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
यमकेश्वर ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल, बिजनी बड़ी में 75 वॉं गणतंत्र-दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छात्र/छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में क्षेत्र में प्रभात रैली निकाली। इसके बाद प्रधानाध्यापक मनोज मैठाणी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। राष्ट्रगान के साथ छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक मैठाणी ने छात्र/छात्राओं, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जसवेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी, सोहन सिंह, अध्यापक जेपी कुकरेती, श्रीमती रेखा देशवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती सतेश्वरी देवी, भोजनमाता श्रीमती गुड्डी देवी के अलावा अन्य सदस्य तथा सेवित क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम संबंधी सभी व्यवस्थाएं एवं कार्यक्रमसंचालन श्रजेपी कुकरेती द्वारा किया गया।
नरेंद्रगर। नरेंद्रनगर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनयना बिजल्वाण ने ध्वजारोहण किया और नन्हें छात्र/छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर शिक्षक विजय पाल सिंह के अलावा एसएमसी से जुड़े पदाधिकारी और अभिभावत उपस्थित रहे।