ऊर्जावान नेतृत्व और संघनिष्ठ शिक्षक/ शिक्षिकाओं का आभार

ऊर्जावान नेतृत्व और संघनिष्ठ शिक्षक/ शिक्षिकाओं का आभार
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली ने प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा के विरोध में चले आंदोलन और इसमें मिली सफलता के लिए ऊर्जावान नेतृत्व और संघनिष्ठ शिक्षक/ शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली अपने अनुज के आकस्मिक निधन के कारण 10 सितंबर से 15 सितंबर तक चले क्रमिक अनशन/ आमरण अनशन में समय नहीं दे सकें।

जारी बयान में उन्होंने आंदोलन की सफलता के लिए राजकीय शिक्षक संघ के ऊर्जा वान प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी,संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष अनुज लक्ष्मण सजवाण दोनों मंडलों की कार्यकारिणियां 13 जनपदों के अध्यक्ष/ मंत्री जनपद कार्यकारिणियां 95 ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्री ब्लॉक कार्यकारिणियां और सभी राजकीय इंटरमीडिएट, हाई स्कूल के शाखा अध्यक्ष मंत्री और डायट, राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद, सीमैट, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभी सम्मानित अत्यंत आदरणीय विद्वान शिक्षक साथियों शिक्षिका बहिनों का आभार प्रकट किया।

कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष जी के द्वारा समस्त कार्यकारिणियों को साथ में लेकर जो मुख्यमंत्री से भेंट कर उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए शिक्षकों के हित को संरक्षित करते हुए जो वर्तमान में आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

मैं राजकीय शिक्षक संघ का महामंत्री होने के नाते उस निर्णय को सहर्ष स्वीकार करता हूं व प्रांत कार्यकारिणी की ओर से आप सभी को आश्वस्थ करना चाहता हूं कि जो निर्णय लिया गया है उसको शीघ्र अति शीघ्र शत प्रतिशत पदोन्नति करवाने में पूरी प्रांतीय कार्यकारिणी तन मन और धन से अपनी पूरी ताकत लगा देगी।

कहा कि शिक्षकों ने संगठन के पदाधिकारी के रूप में जो जिम्मा सौंपा है उस पर कार्यकारिणी पूर्णरूप से खरा उतरने के लिए कार्य कर रही है। चाहे शत प्रतिशत हर स्तर की पदोन्नति का मामला हो चयन प्रोंन्नत वेतनमान पर वेतन वृद्धि का मामला हो कनिष्ठ वरिष्ठ का मामला हो या हमारे तदर्थ साथियों का मामला हो वरिष्ठता निर्धारण सहित प्रारंभिक से समायोजित पदोन्नति साथियों की समस्याओं सहित हर स्तर के समस्याओं का निस्तारण हेतु हर स्तर पर हम प्रयास कर रहे हैं जिसका परिणाम एक माह के भीतर ही परिलक्षित होना आरंभ हो जाएंगे।

सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती की नियमावली को निरस्त करवाया जाएगा ,तत्पश्चाप सब प्रकार की पदोन्नति व अन्य कार्यों को जो कि 4 दिसंबर 2023 को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा के साथ समझौता हुआ है उस पर शासनादेश निर्गत करवाए जाएंगे साथ ही 13 जनपदों से जो साथी 10 तारीख से क्रमिक अनशन पर बैठे थे उन सभी साथियों का भी में विशेष धन्यवाद अदा करता हूं ।

साथ ही मैं अपने तीनों अनुजों अर्जुन पंवार रप देवेंद्र बिष्ट रप एवं अंकित तवनजींद का विशेष आभार व्यक्त करता हूं जिन्होने अपने प्राण की परवाह किये बिना संघटन हित मे आमरण अनशन किया उन साथियों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने रात दिन एक करके इस धरना प्रदर्शन में सहयोग किया और उन साथिओं का भी धन्यवाद जो बैक डेट वरिष्ठता के मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *