समझौते पर अमल न होने से राजकीय शिक्षक संघ नाराज

निदेशक को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रमोशन और एलटी शिक्षकों के अंतर्मडलीय तबादलें को लेकर शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में हुए समझौते पर अमल न होने पर राजकीय शिक्षक संघ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
गुरूवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और मंत्री रमेश पैन्यूली के हस्ताक्षर से निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 26 नवंबर 2024 को शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की उपस्थिति में लिए गए निर्णयों पर अमल न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
कहा गया है तीन दिन के भीतर एलटी से प्रवक्ता और एलटी/प्रवक्ता से हेडमास्टर पद पर प्रमोशन की राह सुनिश्चित करने का भरोसा दिया गया। मगर, आज दिन तक कुछ नहीं हुआ। इसी प्रकार एलटी शिक्षकों के अंतर्मडलीय तबादले 10 दिन में करने की बात कही गई थी।
आठ दिसंबर को काउंसिलिंग हेतु आदेश आदेश जारी करने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिए थे। मगर, आज दिन तक आदेश जारी नहीं हुआ। ज्ञापन में राजकीय शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया कि 13 दिसंबर तक काउंसलिंग के आदेश जारी न होने की स्थिति में संगठन धरना प्रदर्शन करने को विवश होगा।