शिक्षकों का क्रमिक अनशन जारी, टिहरी और चंपावत जिले के शिक्षकों ने की शिरकत

शिक्षकों का क्रमिक अनशन  जारी, टिहरी और चंपावत जिले के शिक्षकों ने की शिरकत
Spread the love

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध का मामला

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा के विरोध राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का निदेशालय पर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन टिहरी और चंपावत जिले के शिक्षकों ने क्रमिक अनशन में शिरकत की।

गुरूवार को पांचवें चरण के क्रमिक अनशन के तीसरे दिन टिहरी और चंपावत जिले के शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे। इसमें टिहरी के जिला अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत, मंत्री बुद्धि प्रसाद भटट, जगरोशन शर्ता, लक्ष्मण सिंह रावत, संजय गुसाईं, चंपावत के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, मंत्री इंदुधर जोशी, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, कुलदीप चौहान विनोद गहतोड़ी गोविंद मेहता शामिल रहे।

इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने विभागीय सीमित भर्ती परीक्षा को पूरी तरह से निरस्त नहीं किया जाता है कि मजबूरन आंदोलन को उग्र किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों के हितों पर किसी को भी कुठाराघात नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंन कहा कि प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य पद प्रमोशन के हैं। इन्हंे वरिष्ठता आधारित आधारित प्रक्रिया से भरा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सोचाना चाहिए कि शिक्षक जिस पद पर सेवा में आ रहे हैं उसी पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ये शिक्षकों के साथ अन्याय है।

प्रांतीय उपाध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने शिक्षकों से अपील की कि गुमाराह न हों। सत प्रतिशत प्रमोशन और भर्ती परीक्षा पूरी तरह से निरस्त न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

क्रमिक अनशन के तीसरे दिन धरने पर जगदीश सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह सजवान कोषाध्यक्ष, दिनेश नौटियाल, मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली मंडलीय अध्यक्ष कुमाऊं, मंडल डा. गोकुल सिंह मार्ताेलिया , मंत्री रवि शंकर गुसाईं, महेंद्र पटवाल, रविंद्र सिंह राणा, शिव सिंह नेगी, पूरण धस्माना, शीशपाल भंडारी, देहरादून के जिलाध्यक्ष कुलदीप कंडारी, रूद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष नरेश भटट, विजय गुसाई, मदन सेमवाल, धनवीर रावत, रजनेश नौटियाल, लोकेंद्र रावत, दाताराम पुर्वाल, धनवीर रमोला, कुशाल सिंह बगियाल, अरविंद कोठियाल, सुरंेद्र शाह, संजय ममगाईं, दया सागर उनियाल आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *