राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान का इस्तीफा अस्वीकार

संगठन विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांत से लेकर ब्लॉक तक के इकाइयों ने प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान के इस्तीफे को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया। साथ ही निर्णय लिया कि संगठन के विरोध में काम करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि संगठन के कुछ पदाधिकारियों के व्यवहार से खफा राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने 24 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे राज्य की शिक्षक राजनीति में हड़कंप मच गया था। राज्य के विभिन्न हिस्सों से संगठन के पदाधिकारी चौहान को मनाने के लिए देहरादून पहुंचे।
राज्य के शिक्षकों के दबाव के आगे चौहान को अपना निर्णय बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। गुरूवार को राजकीय इंटर कॉलेज नालापनी, देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष राम सिंह चौहान जी द्वारा दिये गये इस्तीफ़ा को सर्वसम्मति से अस्वीकार किया गया।
बैठक में सर्वसमत्ति से निर्णय लिया गया की जो भी पदाधिकारी अथवा सदस्य संगठन विरोधी कार्यों में सोशल मीडिया अथवा किसी भी माध्यम से सम्मिलित होगा उसके विरुद्ध सख़्त अनुशासनात्मक करवाई की जाएगी।
इस बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम सिंह चौहान ,महामंत्री रमेश पैन्युली,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी,प्रदेश कोसाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह स्युक्त मंत्री जगदीश बिष्ट जी संरक्षक दिनेश नौटियाल जी गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल मंत्री हेमंत पैनुली कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह मार्ताेलिया,पौड़ी जिला अध्यक्ष बलराज सिंह गुसाईं ,मंत्री बीजेंद्र सिंह बिष्ट,रुद्रप्रयाग ज़िला अध्यक्ष नरेश भट्ट ,मंत्री आलोक रौथान,चमोली ज़िला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ,देहरादून ज़िला अध्यक्ष कुलदीप सिंह कंडारी मंत्री अर्जुन सिंह पवाँर उत्तरकाशी ज़िला अध्यक्ष अटोल सिंह मेहर मंत्री बलवंत सिंह, ऊधम सिंह नगर ज़िलाध्यक्च दीपक शर्मा जी ,मंत्री नैनीताल नमिता पाठक, जगदीश अधिकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा ,सोशल मीडिया प्रभारी राजमोहन सिंह रावत जी उपस्थित रहे।