विभिन्न मांगों को लेकर नरेंद्रनगर के शिक्षकों का धरना जारी
मांगों पर गौर न किए जाने से आक्रोश
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। विभिन्न मांगों को लेकर नरेंद्रनगर ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षकों का धरना 12 वें दिन भी जारी रहा। मांगों पर अधिकारियों के स्तर से गौर न किए जाने पर शिक्षकों में खासी नाराजगी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष महेश गुसाईं लंबे समय से शिक्षकों की लंबित मांगों के निराकरण की मांग अधिकारियों से कर रहे हैं। मगर, अभी तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका है। इससे नाराज शिक्षक पिछले 12 दिनों से छुटटी के बाद उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दे रहे हैं।
शिक्षकों की मांग है कि सातवें वेतन का एरियर बनाने की कोई प्रक्रिया शुरू की जाए।, कई वर्षों से चयन/प्रोन्नत/पदोन्नति के एरियर तथा फिक्शेसन की कोई कार्यवाही विभागीय स्तर से नहीं हुई है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का समय से निस्तारण नहीं हो रहा है।
स्थानांतरित शिक्षकों की सेवा पंजिका/ जीपीएफ बुक का समय से प्रेषण की व्यवस्था हो। धरना देने वालों में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश गुसाईं, महामंत्री राकेश उनियाल, आभा मेवाड़, कुसुम उनियाल, मीना कपटियाल, सुषमा भटट, सुनीता रावत, शशी प्रभा, उत्तम असवाल, मकान असवाल, राकेश नौटियाल, शंकर शर्मा, धीरेंद्र रांगड़, सुनील मेवाड़़, धनीराम कंसवाल, रविंद्र चमोली आदि शामिल थे।