बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे राजकीय शिक्षक
सरकार के साथ हुए समझौतों पर अमल न होने से नाराज
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। राजकीय शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक में पदाधिकारियों शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के साथ हुए समझौतों पर विभागीय स्तर पर भी अमल न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि जल्द समझौता पर अमल नहीं हुआ तो संगठन बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार का निर्णय लेने को मजबूर होगा।
सोमवार को मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनपद और ब्लॉक स्तर पर अधिवेशन कराने पर सहमति बनाई गई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार और शिक्षक संगठन के साथ कई स्तर की वार्ता वार्ता के बाद भी सरकार के द्वारा दिये गए आश्वाशन को पुरा नही किया जिससे पूरे शिक्षक समुदाय में आक्रोश व्याप्त हुई यदि शीघ्र ही सरकार द्वारा समझौते के अनुरूप अमल नही किया गया तो संगठन को बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार करने को बाध्य होगा।
बैठक में कहा गया कि संगठन की मांग है कि सभी स्तर की पदोनति, अंतर मंडलीय स्थानांतरण, चयन प्रोन्नत पर वेतन वृद्धि, कनिष्ठ वरिष्ठ विसंगति, नये विद्यालय में व्यायाम विषय पद सृजन, यात्रा अवकाश, सभी को मत देने का अधिकार हेतु संबिधान संशोधन, तदर्थ सेवाओ का लाभ, कोटिकरण हेतु ।A,B,C,D की उप श्रेणियाँ लागू करने संबंधी, त्रिस्तरीय शिक्षण व्यवस्था का विरोध किया गया साथ ही कॉमर्स संस्कृत और संगीत के पद सृजन की मांग की गयी।
बैठक में श्याम सिंह सरियाल मंडलीय अध्यक्ष, हेमंत पैन्यूली मंडलीय मंत्री, मक्खन लाल शाह संगठन मंत्री, प्रदीप भंडारी अध्यक्ष चमोली मंत्री प्रकाश चौहान, अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी मंत्री अर्जुन पवार, मंत्री हरिद्वार रविंद्र रौड, लक्ष्मण सिंह रावत मंडलीय प्रवक्ता, अशोक असवाल प्रवक्ता, दिलवर रावत अध्यक्ष टिहरी बुद्धि प्रसाद भट्ट मंत्री टिहरी, अतोल सिंह महर अध्यक्ष उत्तरकाशी, मंत्री बलवंत असवाल उत्तरकाशी, महाबीर जग्गी ब्लॉक मंत्री पोखरी, अनिल कुमार चमोली, मनोज काला जिला उपाध्यक्ष पौड़ी बलराज गुसाईं अध्यक्ष पौड़ी आदि पदाधिकारियों उपस्थित रहे।