देहरादून जिले मेें 26 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। जिले में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिला प्रशासन ने दर्जा एक से 12 वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी में शुक्रवार 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसके मददेनजर जिला प्रशासन ने आपदा न्यूनीकरण के तहत शुक्रवार को जिले के दर्जा एक से 12 वीं तक और सभी आंगनबाड़ी कंेद्रों में अवकाश घोषित किया है।
इस आशय के निर्देशों को स्कूलों तक पहुंचाने और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस निर्देश की देहरादून जिले के शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी का फोन नहीं उठा और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने इस तरह का आदेश अभी तक न मिलने की बात कही है।