राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज और और विज्ञान प्रदर्शनी
क्विज में राजूहा डांग और विज्ञान प्रदर्शनी में अक्षत प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत खिर्सू ब्लॉक की क्विज प्रतियोगिता में गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल डांग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। और विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय जूनियर हाई सकूल चमराड़ा के अक्षत वेदवाल प्रथम रहे।
सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत , सुश्री लक्ष्मी रॉय प्रभारी प्रधानाचार्या रा बा इ का श्रीनगर,श्रीमती सरिता उनियाल और अमर सिंह नेगी कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर बीईओ रावत ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान गतिविधियों के माध्यम से पूर्व ज्ञान, अनुभव और रुचियों के आधार पर शिक्षार्थियों के सीखने के अनुभवों की व्याख्या को बढ़ावा देता है, जो विज्ञान और गणित के कक्षा आधारित शिक्षण को पूरक बनाएगा।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। क्विज, प्रतियोगिता में रा० उ0 प्रा० वि० डांग ने प्रथम रा० उ0 प्रा० वि० दत्ताखेत ने द्वितीय और रा० इ० का० श्रीनगार तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी राजकीय जूनियर हाई स्कूल चमराड़ा के अक्षत वेदवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीआईसी नवाखाल के मोहित बहुगुणा ने द्वितीय और जीजीआईसी श्रीनगर की अन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आशीष रावत, अमर सिंह नेगी, मनोज नौडियाल ने विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में शामिल रहे। क्विज निर्णायक मंडल में हेमचन्द्र मंमगांई, शंकरमाणि थपलियाल, श्रीमती सरिता उनियाल और श्रीमती पूनम खड़ी शामिल थे।
इस मौके पर संकुल समन्वयक जयदयाल चौहान , विपिन गौतम, नवीन कुमार, संजय नौडियाल ,पदमेन्द्र लिंगवाल, चन्द्रमोहन बिष्ट ,रोहित देवराड़ी , जब्बार हुसैन जया बहुगुणा इन्द्रमोहन नैथानी मनोज नौडियाल वन्दना रावत सर्वेश चन्द्र गौड़ श्रीमती उषा शिवेन्द्र रावत आदि शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।