जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी लंबगांव प्रथम

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। टिहरी जिले के जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज, लंबगांव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टिहरी जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में आयोजित जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकासखंडों की 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या श्रीमती हेमलता भट्ट ने किया।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें टॉप छः टीमों का चयन फाइनल राउंड हेतु किया गया ।इस अवसर पर डायट की प्राचार्या श्रीमती हेमलता भट्ट जी ने छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग़ करने के लिए उत्साहित किया एवं उनके द्वारा छात्रों को नैतिक मूल्यों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई।
फाइनल क्विज में 6 राउंड में संपन्न हुई जिसमें एमसीक्यू राउंड, विजुअल राउंड, एक्टेंपोर स्पीच राउंड ,वीडियो राउंड, रैपिड फायर राउंड और बजर राउंड शामिल थे। फाइनल राउंड के पश्चात विकासखंड प्रताप नगर की टीम जीआईसी लंब गांव ने 167 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड कीर्ति नगर की टीम जीआईसी कीर्ति नगर ने 156 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं 144 अंक प्राप्त कर जीजीआईसी थत्यूड़ जौनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्कोरर की भूमिका विजय बिष्ट जी एवं तकनीकी सहयोग मनमोहन भट्ट एवं चैंतन्य कुकरेती के द्वारा किया गया।
जनपद क्विज समन्वयक जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी लंबगांव की टीम जनपद टिहरी का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों व प्रतियोगिता को सफल आयोजित करवाने में सहयोगी शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर दीपक रतूड़ी ,राजेश कंडवाल ,नेगी ,राजेश चमोली जी आदि उपस्थित थे ।