गवर्नमेंट पीजी कॉलेज पुरोला में उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न
छात्र/छात्राओं को दी गई स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
पुरोला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, पुरोला में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई।
स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने और युवाओं को इस ओर उन्मूख करने के उद्देश्य से देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया।
समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गणेश रतूड़ी द्वारा छात्रों को स्वरोजगार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया, उद्यमिता के नोडल डॉ विनय नौटियाल द्वारा बारह दिवसीय कार्यक्रम के प्रत्येक दिवस की गतिबिधि का व्योरा और प्रतिभागियों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की जानकारी साझा की गयी।
देवभूमि उद्यमिता के विशेषज्ञ मनदीप असवाल द्वारा छात्रों को व्यवसायिक प्लान बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए गए। समापन पर उत्कृष्ट उत्पादों को बनाने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न दे कर समानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ बबिता भट्ट, भुपाल सिंह कार्की, डॉ तबस्सुम, आर एल आर्य, रमेश रडवाल, विनोद कुमार, गौहर फातिमा, डॉ स्वाति शर्मा, बी एस चौहान, प्रताप सिंह, जगन्नाथ असवाल, मनबीर रावत, हरीश विजलवान, कुंदन रावत, हेमंत बंसल, अष्टम सिंह, सरोज, ललिता, सुमन, रमेश, प्रहलाद, कुशमिला उपस्थित रहे और आरती, पूनम, अभिषेक, मनीषा, काजल, शिवानी नेगी, अंजली, शिवानी नौटियाल, अनामिका, संतोषी, आंचल, कल्पना आदि प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के नोडल डॉ विनय नौटियाल ने कार्यक्रम को उद्देश्यों को प्राप्त करने के अनुकूल बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपने आईडिया के बारे में विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया और साथ ही साथ भविष्य में उद्यम स्थापना के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के नोडल द्वारा सभी विशेषज्ञों और महाविद्यालय के सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।