यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी की सदस्य प्रो. सुरेखा डंगवाल का अभिनंदन

यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी की सदस्य प्रो. सुरेखा डंगवाल का अभिनंदन
Spread the love

बतौर कुलपति उनकी उपलब्धियों की शिक्षाविदों ने की सराहना

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट समिति की सदस्य एवं दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को समिति ने यूसीसी का ड्राफ्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। शनिवार को दून विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया।

इस मौके पर पर्यावरण विभाग के डीन प्रोफेसर एसएस सुथार ने कहा कि कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने 3 वर्षों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है। राज्य सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट कमेटी में कुलपति महोदय का चुना जाना उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियां एवं शिक्षा जगत के लिए उनके कई दशकों के त्याग एवं तपस्या को प्रदर्शित करता है।

प्रो आशीष कुमार ने कुलपति के कार्यों को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ सुधांशु जोशी, अभिनव जोशी सहित कई शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने संबोधन में कुलपति के पिछले तीन वर्षों के दौरान लिए गए निर्णय को छात्रहित, विश्वविद्यालय हित एवं राज्यहित में उपयोगी करार दिया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं स्कूल आफ मैनेजमेंट के संकाय अध्यक्ष प्रो एचसी पुरोहित ने कहा की कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा, शोध एवं प्रसार के सभी आयामों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट समिति में कुलपति की भागीदारी विश्वविद्यालय के साथ-साथ राज्य को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। प्रोफेसर पुरोहित ने कहा की समान नागरिक संहिता लागू होने से उत्तराखंड लाभान्वित होगा बल्कि इससे प्रेरित होकर देश के अन्य राज्य भी अपने नागरिकों के कल्याण के लिए इस ड्राफ्ट का अनुसरण करेंगे। प्रो पुरोहित ने इस कदम को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेत्रत्व में अभूतपूर्व उपलब्धि करार दिया।

वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के कल्याण एवं जनता की सेवा के लिए दिन और रात हर क्षण, हर पल समर्पित भाव से कार्य कर रहा है जिससे यह प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके।

इस अवसर पर कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल ने कहा कि पिछले बीस माह के कार्यकाल के दौरान मुझे समाज के प्रत्येक वर्ग से मिलने और जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ जिससे समाज के हर व्यक्ति की समस्या और तकलीफों को जानने का सौभाग्य मिला। प्रो सुरेखा डंगवाल ने कहा की उत्तराखंड तेज गति की से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और बहुत शीघ्र यह देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में सम्मिलित होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। प्रोफेसर डंगवाल ने कहा की उत्तराखंड ने बहुत अल्प अवधि में कई उपलब्धियां हासिल की है। दून विश्वविद्यालय राज्य का उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान है, इसे और बेहतर बनाने के लिए हम सब शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी मिलकर कार्य कर रहे हैं और इसका परिणाम यह है कि दून विश्वविद्यालय राज्य की जन-आकांक्षाओं के अनुरूप एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित हो रहा है।

अभिनंदन समारोह में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ मंगल सिंह मंदरवाल, उप- कुलसचिव नरेंद्र लाल, डॉ चेतना पोखरियाल, प्रो गजेंद्र सिंह, डॉ सविता कर्नाटक, डॉ राजेश भट्ट, डॉ राजीव कुमार, डॉ अचलेश, डॉ हिमानी शर्मा, डॉ उज्जवल कुमार, डॉ स्वाति बिष्ट, डॉ माला शिखा, डॉ प्रीति मिश्रा, डॉ शैंकी चंद्र, दिनेश चंद्र, पल्लवी, रोहित जोशी, दुवेंद्रू रावत, शिल्पी सहित शिक्षक, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *