प्रो. सुनीता गोदियाल होंगी स्कूल ऑफ एजुकेशन की नई डीन

प्रो. सुनीता गोदियाल होंगी स्कूल ऑफ एजुकेशन की नई डीन
Spread the love

अगले तीन सालों तक संभालेंगी पद

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। प्रो. सुनीता गोदियाल हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन की नई डीन होंगी। वो इस पद अगले तीन सालों तक कार्य करेंगी।

वर्ष 1988 में गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर में बतौर प्राध्यापक सेवा शुरू करने वाली वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष/संकाय अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं।

36 वर्षों के कार्यकाल में उनके द्वारा 30 से अधिक छात्र छात्राओं को शोध कार्य, 100 से अधिक शोध, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित करना, पांच पुस्तकों का प्रकाशन तथा शिक्षा संकाय विभाग में पिछले पांच वर्षों से निरंतर रूप से मासिक पत्रिका का प्रकाशन करना, परिसर में विभिन्न प्रशासनिक गैर प्रशासनिक समितियां में समन्वयक ,अध्यक्ष और सदस्य के रूप में कार्य का अनुभव प्राप्त है।

प्रो. सुनीता गोदयाल ने अवगत कराया कि डीन /संकाय अध्यक्ष की जिम्मेदारियां के पश्चात मेरा प्रयास होगा कि, विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स, 1 वर्षीय बीएड, टिहरी तथा पौडी परिसर में एम एड के साथ-साथ उच्च शोध कार्यों को आगे बढ़ना होगा।

प्रो. गोदियाल के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन की डीन पद पर तैनाती पर परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बोडई,पूर्व निदेशक प्रोफेसर डी एस केनतुरा,प्रोफेसर आरसी रमोला, प्रोफेसर एन के अग्रवाल, प्रोफेसर गीताली पडियार, प्रोफेसर बिना जोशी डॉक्टर के सी पेटवाल, डॉ पित्रेश भट्ट, डॉक्टर दिनेश सिंहनेगी, डॉ मनोज नौटियाल ,डॉक्टर सुमन लता, डॉक्टर हेमराज ,डॉक्टर गौतम, सौरभ पटियाल ,गौरव पटियाल, छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी , पूर्वसंघ अध्यक्ष हिमांशु भंडारी, नम्रता मकलोगा, पवन सिंह नेगी सहित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *