प्रो. राकेश कुमार गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लंबगांव के नए प्रिंसिपल
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। प्रो. राकेश कुमार गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, लंबगांव के नए प्रिंसिपल होंगे। उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। कॉलेज में पढ़ाई का बेहतर माहौल और छात्र हित उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
प्रो.राकेश कुमार ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, लंबगांव के प्रिंसिपल का पदभार संभाल लिया है। कॉलेज के प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने कॉलेज में उनका स्वागत किया।
विभिन्न गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में जंतु विज्ञान के प्राध्यापक के पद पर काम कर चुके प्रो. राकेश कुमार श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर भी रहे।
अनुशासन और छात्र हित के प्रति कटिबद्ध प्रो. राकेश कुमार ने हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com से बातचीत में कॉलेज के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई। कहा कि कॉलेज में पढ़ाई का बेहतर माहौल और छात्र हित उनकी प्राथमिकता में रहेगा।