प्रो. पंत ने संभाला गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी का प्रिंसिपल पद
तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। प्रो. पंकज पंत ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के प्रिंसिपल पद संभाल लिया है। सीमांत जिले के इस कॉलेज को उनसे खासी उम्मीदें हैं।
लंबे अंतराल के बाद गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी को प्रो. पंकज पंत के रूप में बेहद योग्य प्रिंसिपल मिला है। उच्च शिक्षा में एक प्राध्यापक से लेकर प्रशासक तक की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने और छात्र हितों को उच्च प्राथमिकता रखने वाले प्रो. पंत की पहचान अनुशासित शिक्षक की रही है।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश को ऑटोनोमस कॉलेज के तौर पर विकसित करने वाली टीम के वो प्रमुख सदस्य रहे। यहां के अंतिम प्रिंसिपल के रूप में उन्होंने हस्तांतरण के कार्य को भी बेहद अनुशासनिक तरीके से अंजाम दिया।
कुल मिलाकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी को उनके अनुभवों का खूब लाभ मिलेगा। टीम वर्क में भरोसा रखने वाले प्रो. पंत ने मंगलवार को कॉलेज में ज्वाइन कर दिया। यहां प्राध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टॉफ ने उनका स्वागत किया।
सामान्य परिचय के बाद प्रो. पंत ने सभी से कॉलेज की बेहतरी के लिए काम करने का आहवान किया। हिन्दी न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा कि उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। कॉलेज में पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस मौके पर प्रो. मधु थपलियाल, प्रो. डीडी पैन्यूली, सदानंद सेमवाल, राकेश चौधरी, डा. अनामिका छेत्री, डा. रमेश सिंह, डा. महेंद्र परमार, डा. अंजना कुड़ियाल, डा. दीपिका आदि मौजूद रहे।