प्रो. रजवार बनें आईएसई की एथिक्स कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शिक्षाविद प्रो. जीएस रजवार को इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एथ्नोबायोलॉजी, आईएसई की एथिक्स कमेटी अंतर्राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष चुना गया।
आईएसई के एशिया प्रतिनिधि के तौर पर काम कर चुके प्रो. जीएस रजवार अब आईएसई की एथिक्स कमेटी का अंतर्राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष होंगे। सोसाइटी इथ्नोबायोलोजी के़े विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है।
प्रो. रजवार मूल रूप से वनस्पति वैज्ञानिक हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर चुके प्रो. रजवार एक शिक्षक के रूप में छात्र/छात्राओं के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं।
प्रो. रजवार के आईएसई की एथिक्स कमेटी अंतर्राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष चुने जाने पर राज्य के शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों में उत्साह का माहौल है।