गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की प्रिया देवली को संस्कृत विषय में गोल्ड मेडल
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग से एम ए संस्कृत की छात्रा प्रिया देवली को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षान्त समारोह मे गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
ऋषिकेश में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रिया को राज्यपाल लेज. गुरमीत सिंह और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की। प्रिया देवली ने स्नातक एंव स्नातकोत्तर की शिक्षा पी जी कालेज कर्णप्रयाग से प्राप्त की है।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बीएन खाली एंव पूर्व प्राचार्य डॉ के एल तलवाड़ ने प्रिया देवली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज के लिए यह गौरव की बात है कि चमोली के दुर्गम महाविद्यालय मे ऐसी प्रतिभाएं है जो सीमित संसाधनो से सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर रहे है।
संस्कृत विभाग की विभाग प्रभारी डॉ चन्द्रावती टम्टा, डॉ मृगांक मलासी,डॉ हरीश बहुगुणा ने छात्रा को बधाई एंव शुभकामनाएं दी कहा कि यह संस्कृत विभाग के लिए गौरव का विषय है कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्रा यह अध्ययनरत रही है। मीडिया प्रभारी डॉ आर सी भट्ट ने बताया कि छात्रा ने सीमित संसाधनो के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण की है। छात्रा मूल रूप कमेडा गौचर (चमोली ) की निवासी है।
छात्रा नियमित रूप महाविद्यालय मे उपस्थित रहती थी। छात्रा ने गुरूजनो एंव अपनी अथक मेहनत से सर्वाेच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको एंव कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी।