पंत उत्तरकाशी और नेगी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार के नए प्रिंसिपल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शासन ने कुछ गवर्नमेंट डिग्री/ पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल के तबादले किए हैं। इसमें प्रो. पंकज पंत को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, डीएस नेगी को कोटद्वार और डीडी भटट को डोईवाला पीजी कॉलेज का नया प्रिंसिपल बनाया गया है।
गुरूवार को शासन ने डिग्री/पीजी कॉलेज के कुछ प्रिंसिपल को इधर-उधर किया है। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नागनाथ पोखरी के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत को इसी पद पर उत्तरकाशी, डीएस नेगी को पैठाणी से कोटद्वार, प्रो. देवेश कुमार भटट को बेरीनाग से गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला भेजा गया है।
इसके अलावा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जोशीमठ के प्रिंसिपल प्रो. विश्वनाथ खाती को पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गदरपुर की प्रिंसिपल डा. शर्मिला सक्सेना को इसी पद पर भिकियासैंण भेजा गया है। भिकियासैंण के प्रिंसिपल डा. प्रेम प्रकाश को इसी पद पर गदरपुर भेजा गया है।
अब रायपुर, कपकोट, मनीला, अगस्तमुनि,द्वारहाट, स्यालदे, नारायणनगर, सितारगंज पीजी कॉलेज और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंगलौर, भूपतवाला, बलवाकोट, बेदीखाल में प्रिंसिपल भेजे जाने शेष हैं। इन पदों पर प्रमोशन हेतु जल्द डीपीसी होने की उम्मीद है।