प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षकों का क्रमित अनशन

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षकों का क्रमित अनशन
Spread the love

देहरादून, रूद्रप्रयाग और नैनीताल के शिक्षकों ने की शुरूआत

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षकों का निदेशालय पर क्रमिक अनशन शुरू हो गया। देहरादून, रूद्रप्रयाग और नैनीताल जिले के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने क्रमिक अनशन की शुरूआत की।

मंगलवार को क्रमिक अनशन स्थल पर तीन जिलों के शिक्षक जुटे। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने दो टूक कहा कि प्रधानाचार्य पद पर सिर्फ और सिर्फ वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन ही राजकीय शिक्षकों को स्वीकार है।

इस बात से एक नहीं कई बार विभागीय मंत्री, विभागीय अधिकारी और शासन के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। ऐसे में भर्ती को लेकर तमाम बातें सामने आ रही हैं। इसमें नियमावली में संशोधन की बात प्रमुखता से की जा रही है। इससे शिक्षकों को कोई लेना देना नहीं है।

शिक्षक प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य पद पर पूर्व की भांति प्रमोशन चाहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक धैर्य से अपनी मांग हर सक्षम मंच पर रख चुके हैं। शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए।

राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, कुमांउ मंडल के अध्यक्ष डा. गोकुल सिंह मार्तोलिया ने कहा कि शिक्षक को हर स्तर पर छला जा रहा है। छात्र हित के नाम पर शिक्षक पूर्व में कई बार आंदोलनों को वापस ले चुका है। इस बार ऐसा नहीं होगा। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती शिक्षकों के हितों के खिलाफ है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर शिक्षक वक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों के स्तर से शिक्षकों के हितों के साथ किए जाने वाले खिलवाड़ लेकर भी जमकर सवाल उठाए। कहा कि शिक्षकों के हितों में निदेशालय हमेशा आड़े आता है। अब आम शिक्षक इस बात को समझ चुका है।

पहले दिन क्रमित अनशन पर राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय महामंत्री डा. हेमंत पैन्यूली, कुमाउं के मंत्री रवि शंकर गुसाईं, अर्जुन पंवार, नरेश भटट, डा. विवेक पांडे, नमिता पाठक, रेखा धामिक, कुलदीप कंडारी, आलोक रौथाण, गिरीश जोशी, मामराज सिंह चौहान बैठे।

धरना स्थाल पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण आदि मौजूद थे। उत्तराखंड संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरूण पांडे ने क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *