शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन

90 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनें बाबू
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन हुए हैं। विभाग ने 90 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कनिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोट किया है।
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की कनिष्ठ सहायक पद हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित एवं पदोन्नति हेतु गठित समिति की संस्तुति पर 90 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोशन दिया गया है। सभी को गढ़वाल मंडल के विभिन्न स्कूलों में कनिष्ठ सहायक के पद पर भेजा गया है।
मंडलीय अपर निदेशक ( प्रा. शि.) कंचन देवराड़ी ने प्रमोशन सूची जारी की। बताया कि प्रमोशन पाए सभी कार्मिकों को 15 दिनों के भीतर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।