10.35 ग्राम स्मैक के साथ महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी
![10.35 ग्राम स्मैक के साथ महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी 10.35 ग्राम स्मैक के साथ महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/09/smack.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने नशे का सौदागरों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। युवाओं तक स्मैक पहुंचाने वाली रानी को पुलिस ने 10.35 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिले भर में इन दिनों नशे के विरूद्ध अभियान जोरों पर है। अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत के निर्देशन में नशे के अवैध धंधेबाजों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसका असर दिखने लगा है।
रविवार को पुलिस टीम द्वारा ’राम मंदिर तिराहा हॉट रोड आईडीपीएल’ के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान रानी को ’10.35 ग्राम अवैध स्मैक’ के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की गयी । पूछताछ में रानी ने स्वीकारा कि वो डोईवाला के किसी व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लायी थी।